A group of Astro Lovers, Research minded people. Senior colleagues contributes/shares their experiences and reading materials. Tall claims personal praises not relished. The post are the property of the author. Astrocrazycircle does not have any claim over that postings and does not take any responsibility for the correctness of the posts. Regards and welcome.
Saturday, May 8, 2010
Har Har SHAMBHU
भागवत आचार्य श्री रमेश भाई ओझा जी की किसी कथा में उन्होंने समझाया था कि गत समय या पूर्व की ( Past ) किसी बात / चीज पर शोक होता है ! वर्तमान समय ( Present ) या वर्तमान की किसी बात / चीज पर मोह होता है ! भविषय (Future ) की किसी बात / चीज पर भय होता है ! Past का शोक Present का मोह और Future का भय ! प्रभु कृपा से विचार में आया कि शोक मोह भय को जो उच्चिषट करे या उससे उच्चाटिट करे वह है शम्भू ! शोक का श मोह का म भय का भ और उच्चिषट या उच्चाटिट का ऊ मिलकर ही तो बना है शम्भू ! यह बीज मंत्र ही मैंने मान लिया है. ! प्रार्थना में हम कहते है हर हर शम्भू ! शोक मोह भय से उच्चाटिट करके Reorient & Reorganize me . ! शोक ( PAST ) मोह ( Present ) भय ( Future ) के सन्दर्भ में आचार्य श्री रमेश भाई ओझा जी ने कई दृषटानत दिए थे ! उनको नमन ! मित्रों विचार करें आनंद लें और उचित लगे तो व्यवहार करें प्रचार करे आशीर्वाद दें ! Bhola Nath Shukla
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment