Thursday, November 8, 2012

व्रत उत्सव रहस्य !


वेदादि धर्म ग्रंथों में पर्व व्रत उत्सव रहस्य !
डंडी स्वामी श्रीमद दत्त योगेश्वर देव तीर्थ महाराज !
कल्याण : व्रत उत्सव अंक : सन २००४ अंक जनवरी २००४ : वर्ष ७८ : संख्या १ :

व्रत के विषय में तिथि निर्णय करना महत्व की बात है ! कारण उस पर व्रत के फल का अवलम्बन होता है ! नारद पुराण पृष्ठ २९ / २ में कहा है :

श्रौतं स्मार्तं व्रतं दानं याच अन्यत कर्म वैदिकम्
अ निर्णीतासु  तिथिशुhu न किंचित फलित द्विज !!
श्रौत कर्म , स्मार्त कर्म , व्रत , दान किंवा अन्य किसी भी वैदिक कर्म  करने  की तिथी निश्चित न करने से उस धर्म कृत्य का फल नहीं मिलता है !

कर्मणो यस्य य: कालस्तत्काल व्यापिनी तिथिः !
तया कर्माणि कुर्वीत ह्रास वृद्धि न कारणम !!
धर्म कार्य जिस तिथि को करना है वह तिथि प्रातः मध्यान जब हों तभी करना चाहिए ! वही समय योग्य है ! तिथि के क्षय वृद्धि आदि के विषय में विचार करने का कारण नहीं है !

No comments:

Post a Comment