Sunday, October 9, 2011

हर हर शम्भू

Har Har SHAMBHU
भागवत आचार्य श्री रमेश भाई ओझा जी की किसी कथा में उन्होंने समझाया था कि
: गत समय या पूर्व की ( Past ) किसी बात / चीज पर शोक होता है !
: वर्तमान समय ( Present ) या वर्तमान की किसी बात / चीज पर मोह होता है !
:भविषय (Future ) की किसी बात / चीज पर भय होता है !
: Past का शोक
: Present का मोह और
: Future का भय !
प्रभु कृपा से विचार में आया कि शोक मोह भय को जो उच्चिषट करे या उससे उच्चाटिट करे वह है शम्भू !
शोक का ( श ) मोह का ( म ) भय का ( भ ) और उच्चिषट या उच्चाटिट का ( ऊ ) मिलकर ही तो बना है शम्भू ! यह बीज मंत्र ही .मैंने मान लिया है. !

प्रार्थना में हम कहते है हर हर शम्भू ! शोक मोह भय से उच्चाटिट करके Reorient & Reorganize me . ! शोक ( PAST ) मोह ( Present ) भय ( Future ) के सन्दर्भ में आचार्य श्री रमेश भाई ओझा जी ने कई दृषटानत दिए थे ! उनको नमन ! मित्रों विचार करें आनंद लें और उचित लगे तो व्यवहार करें प्रचार करे आशीर्वाद दें ! Bhola Nath Shukla

No comments:

Post a Comment